भारत का पत्तन क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है और देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहा है: प्रधानमंत्री
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तूतीकोरिन वीओसी पत्तन की वर्ष-दर-वर्ष हो रही 11.35% प्रगति संबंधी उपलब्धियों की सराहना की है। इस पत्तन ने 14 मार्च, 2023 तक 36.03 मिलियन टन कार्गो का रखरखाव किया है और वित्त वर्ष 2022-23 में पोत परिवहन मंत्रालय द्वारा निर्धारित 36 मिलियन टन कार्गो के लक्ष्य को 17 दिन पहले ही पार कर लिया है।
वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी, तूतीकोरिन द्वारा किये गये ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- “बहुत अच्छा! भारत का पत्तन क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है और देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहा है।”
Good! India's port sector is growing rapidly and contributing to economic progress. https://t.co/xMWvj0fQrJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2023
Comments are closed.