भारत के खेल मंत्री किरेन रिजिजू हुए कोरोना पॉजिटिव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अप्रैल।

भारत के खेल मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं।

49 साल के किरेन रिजिजू ने ट्वीटर पर बताया कि शारीरिक तौर पर वह पूरी तरह से फिट और फाइन है।

रिजिजू ने ट्वीट किया, ” कोरोना का टेस्ट करवाने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं। वह अपना टेस्ट करवा लें।”

बता दें कि वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के लिए शुक्रवार को किरेन रिजिजू उत्तराखंड के टिहरी में पहुंचे थे। जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, जो हाल ही में कोरोना से रिकवर हुए हैं, समारोह में रिजिजू के साथ थे।

Comments are closed.