समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2022 के खिताबी मैच में श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 7वीं बार यह खिताब अपने नाम किया। स्मृति मंधाना ने नौवें ओवर में छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने मैच में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। खास बात यह है कि 66 रन के आसान लक्ष्य में से 51 रन स्मृति के बल्ले से ही आए। उन्होंने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 25 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले रेनुका सिंह ने तीन विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ व स्नेह राणा ने दो-दो विकेट निकालकर श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी।
भारत महिला टीम का प्लेइंग-11: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
श्रीलंका महिला टीम का प्लेइंग-11 : चमीरा अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता मडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया
Comments are closed.