तूफान में फंसी इंडिगो फ्लाइट, पाक एयरस्पेस से इनकार के बीच पायलट ने बचाई 220 जिंदगियां

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मई: बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक आए ओलावृष्टि तूफान की चपेट में आ गई। विमान में 220 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी शामिल थे। विमान ने आपात स्थिति में श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और सुरक्षित लैंडिंग की।

सूत्रों के अनुसार, जब विमान अमृतसर के ऊपर उड़ान भर रहा था, तभी पायलट ने हवा में अत्यधिक अस्थिरता (turbulence) महसूस की और पाकिस्तानी एयरस्पेस में प्रवेश करने की अनुमति लाहौर ATC से मांगी, ताकि मौसम खराबी से बचा जा सके। हालांकि, लाहौर ATC ने यह अनुरोध अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विमान को अपनी निर्धारित उड़ान पथ पर ही जारी रखना पड़ा, जहां उसने गंभीर अस्थिरता का सामना किया।

विमान में मौजूद यात्रियों के अनुसार, वह क्षण “मौत के मुंह से वापस आने” जैसा था। तृणमूल कांग्रेस की नेता और पत्रकार सागरिका घोष ने कहा, “लगा जैसे ज़िंदगी खत्म हो गई है। लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे। पायलट को सलाम, जिसने हमें सुरक्षित उतारा। विमान के उतरने पर देखा कि उसकी नाक क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।”

घटना के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंडिगो ने बयान में कहा कि “हमारी फ्लाइट 6E 2142 ने 21 मई को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्रियों को पूरी देखभाल मिली और कोई घायल नहीं हुआ। विमान की जांच और मरम्मत चल रही है।”

गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया हुआ है, जबकि भारत ने भी पाकिस्तानी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

 

Comments are closed.