इंदौर मेरे ही नहीं देश के सपनों का शहर बना- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 24नवंबर। राऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रहवासियों व किसानों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। सालों से रहवासी इसकी मांग भी उठा रहे थे। रहवासियों की मांग को ध्यान रखते हुए व राऊ विधानसभा के किसानों की आवा-जाही को देखते हुए आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने मधु वर्मा के प्रयासों और रहवासियों की मांग पर इन्दौर विकास प्राधिकरण के सहयोग से 50 करोड़ रुपए की लागत से इस फ्लॉय ओवर का निर्माण करने की सहमति दी है। जिसका भूमिपूजन मंगलवार को भंवरकुआ चौराहे पर प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने किया।

इंद्रपुरी कालोनी मेनरोड पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित करते कहा कि
इस फ्लॉय ओवर के बनने से रहवासियों के साथ-साथ आम लोगों को आवागमन सुगम होगा। इसी के साथ
रोपवे की सौगात भी मिलेगी। जिसके लिए सर्वे कराया जाएगा। शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही युवाओ के रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाएंगे। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई इंग्लिश के बजाए अपनी मातृभाषा हिंदी में कराई जाएगी। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्म निर्भर भारत बनाया है उसी प्रकार मध्यप्रदेश को भी आत्म निर्भर बनाएंगे। वही परिवहन में इंदौर से उज्जैन तक के मार्ग में भी मेट्रो चलाई जाएगी। कलारिया गंभीर नदी पर घाट व पुल बनाने की मंजूरी प्रदान की है जो बिजलपुर से महेश्वर को जोड़ेगा। उन्होंने गांधी नगर, द्वारकापुरी में भी फ्लाय ओवर बनाने को कहा है। उन्होंने शहर की जनता को सड़क, फ्लाय ओवर के साथ ही आकाश मार्ग से भी परिवहन हो उसके लिए चुनिदा स्थानों पर रोपवे बनाने की भी बात कही।

इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि इन्दौर शहर प्रगति की ओर अग्रसर हैं यहां स्मार्ट सिटी के तहत कई और प्रोजेक्ट लाए जाएंगे जिससे जनता को फायदा मिल सके। प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने कहा कि भंवरकुआ क्षेत्र एज्युकेशन व कोचिंग संस्थाओं के अधिक होने से यहां स्टूडेंट्स, रहवासी, किसान व आमजनों को ट्रैफिक की समस्या से इस फ्लॉय ओवर के बनने से निजात मिलेगी और सभी आवागमन वालों के लिए यह रास्ता और सुगम होगा। आमसभा में शिवराजसिंह चौहान ने इन्दौर को विद्यार्थियों के लिए जहां सपनों का शहर बताया तो वहीं बाहर से आने वाले किसानों के लिए उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलने के लिए व्यापारी वर्ग की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मंत्री उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बलराम वर्मा, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, साथ-साथ मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी, राऊ विधानसभा की 50 कालोनियों के किसानों का जमावड़ा भी बड़ी संख्या में लगा था। इसी के साथ क्षेत्र के रहवासी व विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।

Comments are closed.