समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जून। देश में अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच सेना व सरकार द्वारा अग्निवीरों को लेकर कई तरह के ऐलान किए जा रहे हैं. सेना से 4 साल बाद रियाटर होने पर कई तरह की सुविधाएं और फायदे अग्निवीरों को दिया जाएगा. इस बीच मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आनंद्र महिंद्रा ने देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर दुख जताया है
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि अग्निपथ प्रोग्राम को लेकर जारी विरोध से दुखी हूं. बीते साल योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैंने दोहराया था कि अग्निवर जो अनुशासन और कौशल सीखेंगे. वह खासतौर से उन्हें रोजगार के लायक बना देगा. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के मौके पर स्वागत करता है.
बता दें कि अग्निपथ योजना के मद्देनजर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच केंद्र सरकार द्वारा असम राइफल्स और सीएपीएफ में भर्ती के लि 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई है. वहीं राज्य सरकारों द्वारा पुलिसभर्ती में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है.
Comments are closed.