समग्र समाचार सेवा
हैदराबाद, 26अगस्त। हैदराबाद में इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दाहु कशफ को आज गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, करीब एक घंटे बाद ही उनको जमानत पर छोड़ भी दिया गया. उन्होंने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ नारे का समर्थन किया था. बता दें कि टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे थे. इसमें कशफ भी मौजूद थे.
आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद टी राजा सिंह को बीजेपी ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. उनको पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में उनको जमानत मिल गई थी. इस जमानत का भी काफी विरोध हुआ था. अब गुरुवार को पुलिस ने राजा को दोबारा अरेस्ट किया है. हालांकि, अब हुई गिरफ्तारी का पैगंबर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. जानकारी मिली है कि यह गिरफ्तारी मार्च और अप्रैल में राजा के खिलाफ दर्ज केस में हुई है.
कशफ के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR
इनफ्लुएंसर कशफ के खिलाफ हैदराबाद में एक FIR दर्ज हुई थी. साइबर क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया कि अब जल्द कशफ को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोमवार को कशफ ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें ‘सर तन से जुदा’ नारे लग रहे थे. कशफ यहां लोगों से टी राजा के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने की बात लोगों से कह रहे थे. यह प्रदर्शन हैदराबाद में साउथ जोन के डीसीपी ऑफिस के बाहर हो रहा था.
कौन है सैयद अब्दाहु कशफ?
सैयद अब्दाहु कशफ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता है. सोमवार को कशफ ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लग रहे थे. इस वीडियो में कशफ ने लोगों से टी राजा के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने की बात की थी. यह विरोध-प्रदर्शन हैदराबाद में साउथ जोन के डीसीपी ऑफिस के बाहर हो रहा था. कशफ के टी राजा सिंह के खिलाफ लग रहे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे का सपोर्ट करने के आरोप में एक FIR भी दर्ज की गई थी. इसके बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन एक घंटे में ही जमानत मिल गई.
Comments are closed.