खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढ़ांचे बन रहे हैं, खिलड़ियों के लिए निवेश में वृद्धि हुई है- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24मई। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर विश्व चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन और मुक्केबाजी में कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन और परवीन के साथ पूरे भारतीय दल के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढ़ांचे बन रहे हैं, खिलड़ियों के लिए निवेश में वृद्धि हुई है। हम सरकार के नाते यह सब कर रहे हैं लेकिन ज़मीन पर आप लोगों को प्रदर्शन करना है। अगर आप तीर-कमान उठातें हैं तो उससे कितने बच्चे उससे सपना देखते हैं: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर https://t.co/J5l9vEa11H pic.twitter.com/hA4hkXwrD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
इस मौके पर ठाकुर ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढ़ांचे बन रहे हैं, खिलड़ियों के लिए निवेश में वृद्धि हुई है। हम सरकार के नाते यह सब कर रहे हैं लेकिन ज़मीन पर आप लोगों को प्रदर्शन करना है। अगर आप तीर-कमान उठातें हैं तो उससे कितने बच्चे उससे सपना देखते हैं।
महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने कहा कि अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बहुत खुशी हो रही है। यह बस शुरुआत है क्योंकि मुझे पता है कि ओलंपिक कितना बड़ा मुकाबला है उसके लिए मेहनत कर उसमें भी गोल्ड जीतना है। मैंने इस बार सारी प्रतियोगिता 5-0 से एकतरफा जीती है जिसकी मुझे खुशी है।
अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बहुत खुशी हो रही है। यह बस शुरुआत है क्योंकि मुझे पता है कि ओलंपिक कितना बड़ा मुकाबला है उसके लिए मेहनत कर उसमें भी गोल्ड जीतना है। मैंने इस बार सारी प्रतियोगिता 5-0 से एकतरफा जीती है जिसकी मुझे खुशी है: महिला मुक्केबाज निकहत जरीन pic.twitter.com/53Csc3CSMw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
Comments are closed.