अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने धरती को स्वस्थ्य रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये नर्सों का अभिनंदन किया

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 12 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर धरती को स्वस्थ्य रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये नर्सों का अभिनंदन किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “नर्सें हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनका समर्पण और संवेदना अनुकरणीय है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस वह दिन है, जब हम अपने नर्सिंग स्टाफ के उत्कृष्ट कार्यों, यहां तक कि अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उत्तम कार्य करने के लिए उनके प्रति बार-बार आभार व्यक्त करते हैं।”

Comments are closed.