समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जून। आज दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में M-Yoga ऐप लॉन्च किया है। इस योगा ऐप में आपको योग प्रशिक्षण से जुड़े कई वीडियो मिलेंगे। ये वीडियो दुनिया की कई अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। ताकि यूजर्स को इन्हें सीखने और समझने में किसी प्रकार की समस्या न हो। आइए जानते हैं M-Yoga ऐप में क्या है खास?
ये आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक शानदार उदाहरण है और यह पूरी दुनिया के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा. साथ ही उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस ऐप के माध्यम से हमारा ‘One World, One Health’ का उद्देश्य पूरा होगा।
M-Yoga ऐप की बात करें तो इस ऐप को दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है। खास बात है कि इस ऐप में यूजर से किसी प्रकार का डाटा एकत्र नहीं किया जाएगा. इस ऐप का उपयोग 12 से 65 वर्ष की उम्र के लोग कर सकते हैं। इसमें उन्हें डेली योग की कई वीडियो मिलेंगे. ऐप लॉन्च के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे. आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है।’
Comments are closed.