जांच में हुआ खुलासा- टीएमसी के आपसी कलह के कारण हुआ मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला

इस हमले का खुलासा करते हुए रेल मंत्रालय ने बताया कि इस मामले में टीएमसी के ही नेताओं का हाथ है, जिन्होंने आपसी कलह के कारण ऐसी घटना को अंजाम दिया।

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18फरवरी।

बुधवार की रात पश्चिम बंगाल के निमतिता रेलवे स्टेशन पर टीएमसी के नेता व पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला किया गया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए और गंभीर हालत में घायल जाकिर हुसैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया था।

इस हमले का खुलासा करते हुए रेल मंत्रालय ने बताया कि इस मामले में टीएमसी के ही नेताओं का हाथ है, जिन्होंने आपसी कलह के कारण ऐसी घटना को अंजाम दिया।

जांचकर्ताओं ने टीएमसी और भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के बीच राजनीति प्रदिद्वंद्विता की ओर इशारा करते हुए इस धमाके में आतंकवाद के एंगल को नकार दिया। बता दें कि जाकिर हुसैन ने साल 2017 में टीएमसी के दो सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

बता दें कि पूरी घटना बुधवार शाम की है जब जाकिर हुसैन कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। राज्य सरकार के एक अन्य मंत्री फिरहाद हकीम का दावा है कि इस घटना में जाकिर हुसैन समेत पार्टी के 26 लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में 14 की हालत गंभीर है। हुसैन को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.