हरियाणा के डीजीपी बने आईपीएस अधिकारी प्रशांत अग्रवाल

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 16अगस्त। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा का अगला पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है। रविवार को यह आदेश जारी किया गया। बता दें कि प्रशांत राज्य के डीजीपी मनोज यादव की जगह लेंगे। अग्रवाल अब तक महानिदेशक (सतर्कता ब्यूरो) का पद संभाल रहे थे।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग से प्राप्त पैनल के विचार के बाद हरियाणा के राज्यपाल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा के रूप में नियुक्त करते हैं। अग्रवाल का कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्ष की अवधि के लिए होगा।

राज्य सरकार की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे गए थे। इनमें 1988 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल, 1989 बैच के अधिकारी मोहम्मद अकील और 1989 बैच के अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा को राज्य सरकार द्वारा सूचित एक पैनल से पैनल में रखा है। अग्रवाल तीनों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे। राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया तब शुरू की थी, जब डीजीपी मनोज यादव ने पारिवारिक कारणों की वजह से समय से पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में वापसी की बात कही थी।

Comments are closed.