सीबीआई के नए डायरेक्टर नियुक्त हुए आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26मई। आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई (Central Bureau of Investigation) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। बता दें कि सुबोध जायसवाल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वे महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर रह चुके है। वर्तमान में वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक हैं।

केंद्र सरकार की ओर से उन्हें सीबीआइ निदेशक बनाए जाने की अधिसूचना मंगलवार रात जारी कर दी गई। सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो साल के लिए तय है। बीते फरवरी महीने में आरके शुक्ला के रिटायर होने के बाद देश की शीर्ष जांच एजेंसी के प्रमुख का पद रिक्त चल रहा था।

मौजूदा समय सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा सीबीआई निदेशक का प्रभार अस्थाई तौर पर संभाल रहे थे।
22 सितंबर 1962 को जन्मे जायसवाल 1985 बैच के आइपीएस हैं। महाराष्ट्र कैडर में होने के कारण वे मुंबई के पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के डीजीपी भी रहे चुके हैं। वे नौ साल तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने रा में रहते हुए तीन साल तक अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी भी निभाई।

बता दें कि नए सीबीआई डायरेक्टर के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई थी। बैठक में पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और चीफ जस्टिस और इंडिया (CJI) एनवी रमन्ना भी शामिल थे।

Comments are closed.