दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा का एक और आरोपी इकबाल सिंह होशियारपुर से गिरफ्तार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 फरवरी।
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी के दिन किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू के बाद मामले का एक और आरोपी इकबाल सिंह को दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया. इकबाल पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था।
बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कई स्थानों पर उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच गए थे और लाल किले में घुस गए थे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाल किले के गुंबदों और उस ध्वज-स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था जिसपर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।

Comments are closed.