अमरावती हत्याकांड का मुख्य आरोपी इरफ़ान नागपुर से गिरफ्तार

समग्र समाचार सेवा
नागपुर, 2 जुलाई। महाराष्ट्र के अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इरफान खान की गिरफ्तारी नागपुर से हुई है. यह आरोपी NGO चलाता है और इसी ने शमीम और उसके दोस्तों को हत्या के लिए मोटिवेट किया था साथ ही लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था.

अमरावती की एसीपी आरती सिंह ने बताया कि, मुख्य आरोपी इरफान खान से पूछताछ जारी है.

बता दें कि उमेश कोल्हे की गत 21 जुलाई को अमरावती में चाकू से उस समय कर दी थी जब वे रात में अपना मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे. कहा गया है कि उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के उस टिप्पणी का समर्थन किया था जो उसने एक न्यूज चैनल में बहस के दौरान एक पार्टिसिपेंट्स तसलीम रहमानी के भड़काए जाने पर पैगम्बर पर की गई थी.

Comments are closed.