क्या तीसरी लहर की तरफ बढ़ रहा है देश? आज फिर कोरोना के दैनिक मामलों में हुई बढोतरी, 44,658 नए मरीजों के साथ बढ़े एक्टिव मामलें
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अगस्त। जहां पिछले कई दिनों तक कोरोना के दैनिक मामलों में मामुली कमी देखने को मिली थी वहीं एक बार फिर से देश में कोरोना के दैनिक मामलें बढ़ते जा रहे है। ऐसा प्रतीत होता है कि देश कोरोना की तीसरी लहर की तरफ आगे कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में लोगों की लापरवाही देश को बहुत बड़ी परेशानी में डाल सकती है। हालांकि देश में कोरोना की तीसरी लहर को आशंका को देखते हुए सरकार ने अपनी तैयारियों पहले से पूरी कर ली है लेकिन जहां तक सभी जानते है कि कोरोना छुआछुत और तेजी से फैलने वाला संक्रमण है ऐसे में इससे बचने के लिए लोगों की सावधानी ही एकमात्र कारगार उपाय है।
बात करें कोरोना के दैनिक मामलों की तो बता दें कि महज एक दिन में फिर से 40 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,658 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 3,44,899 हो गई है। यही नहीं नए केसों में बढ़ोतरी से एक्टिव केसों का प्रतिशत भी अब 1.06 फीसदी हो गया है, जो इसी सप्ताह की शुरुआत में 1 पर्सेंट से भी कम हो गया था। यही नहीं इसके चलते रिकवरी रेट में भी कमी आई है और यह अब 97.60% हो गई है।
एक तरफ दो दिनों से लगातार 40 के पार केस मिल रहे हैं तो वहीं रिकवर होने वाले लोगों की संख्या कम है। बीते एक दिन में 32,988 लोग कोरोना को मात देकर आए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में 46 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे और अब एक बार फिर से 44 हजार केस मिलने से चिंताएं बढ़ गई हैं। देश के तमाम राज्यों में स्कूलों, जिम और मॉल जैसे संस्थानों के खुलने पर अब केसों में इजाफे ने चिंताएं बढ़ी दी हैं। ऐसे में सख्ती का दौर एक बार फिर से लौट सकता है।
कोरोना के नए केसों में तेजी से इजाफे के बीच राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक 61.22 करोड़ टीके देश भर में लगाए जा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो फिर वह पहले जैसी घातक नहीं होगी।
Comments are closed.