समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 नवम्बर। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। राज्य के सशक्त नेता और राकांपा (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुणे रैली से दूरी बना ली, जिसके बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक नाराजगी है या फिर यह एक रणनीतिक कदम है। इस मुद्दे को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं, खासकर तब जब अजित पवार की अपने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ तल्ख़ बयानबाजी भी सामने आई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.