लश्कर-ए-तैयबा को इजरायल ने घोषित किया आंतकी संगठन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21नवंबर। मुंबई में 26/11 हमले की 15वीं बरसी से पहले इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आंतकवादी संगठन घोषित कर दिया है. भारत में इजरायल के दूतावास ने बताया कि मुंबई आंतकवादी हमलों की 15वीं बरसी से पहले इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की लिस्ट में डाला गया है.

इजरायली दूतावास ने कहा कि इसे लेकर सभी तरह के जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लिया गया है और इसी के साथ अब लश्कर-ए-तैयबा इजरायल की अवैध आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल हो गया है. हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक इसका अनुरोध इजराइल सरकार से नहीं किया था.

15वीं बरसी की याद में इजरायल का कड़ा कदम
भारत में इजरायल के दूतावास ने कहा, ‘मुंबई आतंकवादी हमलों की स्मृति के 15वें वर्ष के प्रतीक के रूप में, इजरायल राज्य ने लश्कर-ए-तैयबा को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है.

हमले में गई थी इइजरायली नागरिकों की जान
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुम्बई को बम विस्फोटों और गोलीबारी से पूरी तरह दहला दिया था. इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह हमला 29 नवंबर तक चला था. इसमें नौ आतंकवादी भी मारे गए थे और जिंदा पकड़े गए आतंकवादी कसाब को बाद में फांसी दी गई थी.

वहीं इन आतंकियों ने यहूदियों के उपासना स्थल चबाड हाउस (नरीमन हाउस) को भी निशाना बनाया था. दो हमलावरों ने यहूदियों को बंधक बना लिया था. यहां उन्होंने रब्बी गैब्रिएल होल्ट्जबर्ग और उनकी गर्भवती पत्नी रिवकाह होल्ट्जबर्ग सहित छह लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना की इजरायल ने कड़ी निंदा की थी.

Comments are closed.