“यह संकल्प लेना हम सबकी समान जिम्मेदारी है कि भारत एक विकसित देश बने, भारत प्रगति करे, भारत आगे बढ़े और हमारे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हो”: मीनाक्षी लेखी

केन्‍द्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दक्षिणी दिल्ली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक कार्यक्रम में लिया भाग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 दिसंबर। केन्‍द्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जट गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत की शपथ दिलाई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर, मंत्री ने कहा कि देश पिछले 70-75 वर्षों से एक ऐसे नेता की प्रतीक्षा कर रहा था जो देश को विकास की ओर ले जा सके और यह 2014 में संभव हुआ। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले किसी भी चीज की कोई गारंटी नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज इस बात की गारंटी है कि किसी तरह की चोरी नहीं होगी। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत प्रधानमंत्री ने पूरे परिवार को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य गारंटी दी है और इस योजना के अंतर्गत 55 करोड़ से अधिक लोग शामिल हैं। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया गया है क्योंकि दिल्ली सरकार इसके पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि वे उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। यदि हम ऐसा करने में सफल हो जायेंगे तो हमारा जीवन भी सफल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार घर-घर जाकर बीमारियों का पता लगा रही है और घरों के आसपास शिविर लगा रही है। मंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार उन सभी लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिन्हें मोदी जी की गारंटी का लाभ नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि पहले 44 तरह के टैक्स थे लेकिन अब सिर्फ एक जीएसटी है, जिससे सरकार का कर संग्रह बढ़ रहा है और सरकार उसे जनकल्याण में लगा रही है, टूटी सड़कों को ठीक कर रही है, लोगों को स्वस्थ रख रही है। उन्होंने कहा, “यह संकल्प लेना हम सबकी समान जिम्मेदारी है कि भारत एक विकसित देश बने, भारत प्रगति करे, भारत आगे बढ़े और हमारे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हो। हमारे पास अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर हों, हर जगह सफाई हो, आइए हम सब विकसित भारत बनाने में योगदान दें।” मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हमारे देश को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा मिली है।

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की परिपूर्णता के लिए सेवाएं बढ़ाकर जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। दिल्ली में, अभियान की शुरुआत 28 नवम्‍बर को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शहरी आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

अभियान के हिस्से के रूप में 5 विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा, संचार) वैन दिल्ली के 11 जिलों में 600 से अधिक स्थानों पर यात्रा कर रही हैं। शहरी अभियान का उद्देश्य अन्‍य बातों के अलावा पीएम स्वनिधि, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल भुगतान क्रांति, पीएम ई-बस सेवा, आयुष्मान भारत, पीएम आवास (शहरी) पीएम उज्ज्वला योजना जैसी केन्‍द्र सरकार की महत्‍वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना और परिपूर्णता प्राप्त करना है।

अभियान के एक भाग के रूप में दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर पीएम स्वनिधि शिविर, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड शिविर, आधार अपडेशन शिविर, पीएम उज्ज्वला शिविर जैसी ऑन-स्पॉट सेवाएं शहरी स्थानीय निकायों और जिला प्रशासन की वैन द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी के लोग विशेषकर महिलाएं वीबीएसवाई में उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं।

Comments are closed.