कानपुर में इत्र बिजनेसमैन व समाजवादी पार्टी के नेता पीयूष जैन के घर आईटी का छापा,150 करोड़ रुपए कैश बरामद
समग्र समाचार सेवा
कानपुर, 24दिसंबर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक इत्र बिजनेसमैन व समाजवादी पार्टी के नेता पीयूष जैन के यहां आईटी ने छापे मारें। छापे में दौरान उनके घर से 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद किया है। बता दें कि कल गुरुवार से ही भारी नकदी की गिनती की जा रही है जो अभी भी जारी है। सीबीआईसी के इतिहास में छापे में मिली अब तक यह सबसे बड़ी नकदी है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के मुताबिक, छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं, जिनकी गिनती अभी जारी है। कानपुर में व्यवसायी पीयूष जैन के आवास से नोटों की गिनती के विजुअल्स सामने आए हैं। अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए कई मशीनें मंगवाई हैं. जैन के मकान में ये नोटों के बंडल कई अलमारियां में भरे हुए मिले।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने कानपुर में हुई इस छापेमारी पर कहा, ”हमें जानकारी मिली कि त्रिमूर्ति फ्रेग्रेन्सेस बिना इनवॉयस या टैक्स भुगतान के काम कर रही थी। हमने उनकी 3 संस्थाओं की तलाशी ली और लगभग 150 करोड़ रुपए नकद बरामद किए. सीबीआईसी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वसूली है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।”
A case of fake invoicing and fake credit reported. GST law is that if your invoice is more than a certain limit then you have to generate invoices. In search we found an item on which GST tax rate is of 28% plus cess: Vivek Johri, Chairman, CBIC on Kanpur search
— ANI (@ANI) December 24, 2021
सपा सूत्रों के मुताबिक मऊ में पार्टी प्रवक्ता राजीव राय, लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विशेष कार्याधिकारी रहे जैनेंद्र यादव, व्यापारी राहुल भसीन एवं मैनपुरी में ठेकेदार मनोज यादव के परिसरों पर छापा मारा गया था। राय ने इन छापों को राजनीति से प्रेरित करार दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव हारने वाली होती है, तब प्रवर्तन एजेंसियों का दुरुपयोग अधिक बढ़ जाता है।
#WATCH | As per Central Board of Indirect Taxes and Customs chairman Vivek Johri, about Rs 150 crores have been seized in the raid, counting still underway.
Visuals from businessman Piyush Jain's residence in Kanpur. pic.twitter.com/u7aBTJhGxW
— ANI (@ANI) December 24, 2021
Comments are closed.