नरेंद्र मोदी सरकार ने ही प्राचीन तमिल भाषा की समृद्धि को पहचाना और उसे नीट परीक्षा का माध्यम भी बनाया कहा -गृह मंत्री अमित शाह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,12जून।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ही प्राचीन तमिल भाषा की समृद्धि को पहचाना और उसे नीट परीक्षा का माध्यम भी बनाया। तमिलनाडु के वेल्लोर में कल एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि कई विकास योजनाएं पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए दो लाख 47 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए। गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जिन्होंने धारा 370 को निरस्त करके कश्मीर को मुख्य धारा में शामिल करने का साहसिक कदम उठाया।

Comments are closed.