जाफना सांस्कृतिक केन्द्र भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक सहयोग को दर्शाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल है: प्रधानमंत्री
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12फरवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जाफना सांस्कृतिक केन्द्र को समर्पित करने को एक महत्वपूर्ण पहल बताया है और इस अवसर पर राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने 2015 में इस केन्द्र की आधारशिला रखी थी। उन्होंने उस विशेष दौरे की कुछ तस्वीरें साझा कीं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“जाफना सांस्कृतिक केन्द्र भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक सहयोग को दर्शाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे कई लोगों को लाभ होगा। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
मैं 2015 में जाफना की अपनी विशेष यात्रा को कभी नहीं भूलूंगा, जहां मुझे जाफना सांस्कृतिक केन्द्र की आधारशिला रखने का अवसर मिला था। यहां उस यात्रा की कुछ झलकियां प्रस्तुत हैं।
The Jaffna Cultural Center is an important initiative signifying the close cultural cooperation between India and Sri Lanka. It will benefit several people. The august presence of President Ranil Wickremesinghe made the programme even more special. @RW_UNP https://t.co/PP2xbBhMms
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2023
Comments are closed.