समग्र समाचार सेवा
पुरी, 29 जून: ओडिशा के पुरी में रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुंडिचा मंदिर के पास अचानक भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह से सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार हालात पर नजर रखे हुए है।
मंत्री ने दी स्थिति की जानकारी
कानून मंत्री हरिचंदन ने बताया कि भारी भीड़ में दम घुटने से तीन लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजीपी वाई.बी. खुरानिया को मौके पर भेजा गया है, जो गुंडिचा मंदिर परिसर में हालात का आकलन कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जा रही है।
Puri Stampede | Odisha Law Minister Prithiviraj Harichandan confirms three deaths and six to seven injured
Speaking to ANI over the phone, Odisha Law Minister Prithiviraj Harichandan said, "It is an unfortunate incident. We are taking note of that. I spoke with the CM this… pic.twitter.com/unE8osPw9C
— ANI (@ANI) June 29, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साधा निशाना
पुरी की इस भगदड़ पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर तीन मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पटनायक ने कहा कि यह हादसा सरकार की भीड़ प्रबंधन में विफलता को दर्शाता है। उन्होंने याद दिलाया कि रथ यात्रा के एक दिन पहले भी इसी तरह की अव्यवस्था के चलते सैकड़ों लोग घायल हुए थे, इसके बावजूद प्रशासन ने सबक नहीं लिया।
Puri Stampede | Odisha LoP and former CM Naveen Patnaik tweets, "I extend my heartfelt condolences to the families of the three devotees who have lost their lives in the tragic stampede at Saradhabali, Puri and I pray to Mahaprabhu Jagannatha for the swift recovery of the… pic.twitter.com/9uTe3839pV
— ANI (@ANI) June 29, 2025
कड़ी कार्रवाई और जांच के आदेश
राज्य सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। ओडिशा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है ताकि श्रद्धालुओं को बिना किसी डर के दर्शन का अवसर मिल सके। फिलहाल प्रशासन का दावा है कि स्थिति सामान्य हो गई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.