देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, पीएम मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अगस्त। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज यानी गुरुवार 11 अगस्त को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. शपथग्रहण से पहले उन्होंने सुबह राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दोपहर करीब 12.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

https://twitter.com/i/broadcasts/1eaKbNWkgLoKX

बता दें कि 6 अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 वोटों से हराया था. उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से पहले जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे.

Comments are closed.