समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 दिसंबर।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान धनखड़ और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस देखने को मिली। धनखड़ ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और किसी से झुकते नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा सभी की इज्जत की है और अब वह अपील करते हैं कि विपक्ष उनके चेंबर में आकर उनसे मिले।
धनखड़ ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आपको पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है। मैं देश के लिए जान दे दूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं। अगर विपक्ष मेरे पास नहीं आ सकता तो हम उनके पास जा सकते हैं।”
धनखड़ Vs खरगे…अविश्वास पर जंग जबरदस्त
किसान…मजदूर का बेटा…राज्यसभा में आर-पार#RajyaSabha #NoConfidenceMotion #ParliamentWinterSession #Parliament #JagdeepDhankhar #mallikarjunkharge
https://t.co/msILMrzUYA— India TV (@indiatvnews) December 13, 2024
इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाब दिया और कहा, “आपने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। हम आपकी तारीफ करने नहीं आए हैं। आप नियम के हिसाब से सदन को चलाएं।” खरगे ने कहा, “अगर आप किसान के बेटे हैं तो हम मजदूर के बेटे हैं। आपने हमारी बेइज्जती की है, तो हम आपकी इज्जत कैसे करें?”
खरगे ने आगे कहा कि धनखड़ ने उनका अपमान किया और विपक्षी सांसदों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “आप संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। आप विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं, हम आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.