जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल और केंद्रीय मंत्री रह चुके जगमोहन मल्‍होत्रा का निधन, पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 4मई। जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल जगमोहन का दिल्‍ली में सोमवार की रात 94 साल की उम्र में संक्षिप्‍त बीमारी से निधन हो गया।
बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल और केंद्रीय मंत्री रह चुके जगमोहन मल्‍होत्रा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल के अलावा वह दिल्‍ली और गोवा के उप राज्‍यपाल भी रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जगमोहन जी का निधन हमारे राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. वह एक अनुकरणीय प्रशासक और एक प्रसिद्ध विद्वान थे. उन्होंने हमेशा भारत की भलाई के लिए काम किया. उनके मंत्री कार्यकाल को इनोवोटिव पॉलिसी मेकिंग के रूप में जाना जाता है. उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए संवेदना।

 

 

 

 

Comments are closed.