जयराम रमेश ने ग्रेट निकोबार परियोजना की पर्यावरण मंजूरियों पर उठाए सवाल, पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29 सितम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ‘ग्रेट निकोबार’ द्वीप अवसंरचना परियोजना को लेकर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने परियोजना के लिए दी गई पर्यावरणीय मंजूरियों की पुनः समीक्षा करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) की संरचना पर सवाल उठाते हुए इसे पक्षपाती बताया है। रमेश ने आरोप लगाया कि समिति ने कोई सार्थक पुनर्मूल्यांकन नहीं किया और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के विचाराधीन याचिकाओं के बावजूद ‘इच्छा की अभिव्यक्ति’ आमंत्रित की जा रही है।

रमेश ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का ठीक से पालन नहीं किया गया है और एचपीसी की रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है। उन्होंने परियोजना को पर्यावरणीय आपदा का खतरा बताया और इस पर सार्वजनिक बहस की मांग की।

Comments are closed.