जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, LoC पर दिखी उड़ने वाली संदिग्ध चीज

समग्र समाचार सेवा
जम्मू,22नवंबर।
नगरोटा आतंकी साजिश को नाकाम करने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी को पकड़ लिया है। उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के चटपोरा बोलेरा इलाके से त्राल निवासी नसीर अहमद डार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से गोला बारूद और हथियार सुरक्षाबलों को मिले हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो मददगारों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों की शिनाख्त वागड़ त्राल के बिलाल अहमद चोपान और छतलाम पांपोर के मुरसलीन बशीर शेख के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि तफ्तीश के दौरान पता चला कि यह दोनों पांपोर और त्राल के इलाके में सक्रिय आतंकियों को रहने और खाने पीने की सुविधा के साथ-साथ हथियारों को लाने ले जाने व अन्य सुविधाएं प्रदान करा रहे थे। यह दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों की मूवमेंट की जानकारी भी देते थे।

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में एलओसी के पास संदिग्ध चीज उड़ती दिखाई दी है। सुरक्षाबलों की सतर्कता से वह वापस लौट गई। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह ड्रोन था या कुछ और वस्तु थी। रविवार सुबह जम्मू कश्मीर के पर्वतीय जिले पुंछ के मेंढर सेक्टर में उड़ने वाली एक वस्तु के देखे जाने के बाद नियंत्रण रेखा के पास अलर्ट जारी किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध वस्तु शायद एक ड्रोन थी और सेना ने इस पर गोलियां भी चलाईं।

मेंढर के एसडीपीओ जेड ए जाफरी ने बताया कि सेना और पुलिस का विशेष अभियान इलाके में जारी है। इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ड्रोन से हथियार गिराने की लगातार कोशिशें कर चुका है। शुक्रवार शाम को भी पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे, जिन्हें बीएसएफ के सतर्क जवानों ने फायरिंग कर वापस खदेड़ दिया।

Comments are closed.