जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी, अब तक मारे गए चार आतंकवादी
समग्र समाचार सेवा
जम्मू-कश्मीर, 9जुलाई। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर में दो दिनों के भीतर यह तीसरा एनकांउटर है। मुठभेड़ अब भी जारी है। बता दें कि कल यानि गुरूवार को दक्षिण कश्मीर में बृहस्पतिवार को हुई दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार रात सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया और मुठभेड़ अब भी जारी है। कुलगाम जिले में पिछले दो दिन में यह दूसरी और दक्षिण कश्मीर में तीसरी मुठभेड़ है. दक्षिण कश्मीर में बृहस्पतिवार को हुई दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे।
Jammu & Kashmir | An encounter has started at the Redwani area of Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) July 8, 2021
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे. ये मुठभेड़ ऐसे समय हुईं जब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के पांच साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को घाटी के कुछ इलाकों में बंद रहा। पुलवामा के पुचाल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात संयुक्त रूप से घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया था, ” तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगा लिया गया और उनसे बार-बार समर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाश दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई.” मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव निकाल लिए गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के किफायत रमजान सोफी और अल बद्र के इनायत अहमद डार के रूप में हुई है।
दू
Comments are closed.