समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,3अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर सुंदर है और ट्यूलिप के मौसम में तो और भी ज्यादा खूबसूरत है।
श्रीनगर के डल झील के निकट, ज़बरवान रेंज की तलहटी में स्थित ट्यूलिप गार्डन के खिलने के बारे में श्रीनगर जिला प्रशासन के ट्वीट थ्रेड के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“जम्मू और कश्मीर सुंदर है और ट्यूलिप के मौसम में तो और भी ज्यादा खूबसूरत है।”
Jammu and Kashmir is beautiful, and even more so during the Tulip season. https://t.co/2SDgxqpmJT
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2023
Comments are closed.