डॉ. कुलदीप गुप्ता ने जूनियर नेशनल कबड्डी के लिए बालिका टीम को किया रवाना

51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने को कोलकाता जाएगी जम्मू-कश्मीर की टीम

  • 25 से 28 दिसंबर तक कोलकाता में होगी 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप
  • जम्मू के कबड्डी स्टेडियम से बालिका टीम को दी गई औपचारिक विदाई
  • स्पोर्ट्स काउंसिल की स्क्रीनिंग समिति से टीम को मिली स्वीकृति
  • चयनित 14 खिलाड़ियों के नाम जारी, दिव्या चौहान कप्तान नियुक्त

समग्र समाचार सेवा
जम्मू | 22 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर गर्ल्स जूनियर नेशनल कबड्डी टीम को 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सोमवार को औपचारिक रूप से रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता 25 से 28 दिसंबर 2025 तक कोलकाता में आयोजित की जाएगी। टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी।

कबड्डी स्टेडियम से दी गई विदाई
जम्मू स्थित कबड्डी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी संघ के महासचिव डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता ने बालिका टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले टीम को जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की स्क्रीनिंग समिति से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हुई थी।

खिलाड़ियों को वितरित की गई खेल किट
कार्यक्रम के दौरान डिविजनल खेल अधिकारी सरदार इकबाल सिंह और डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान की। इस अवसर पर खेल एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विकास जंदियाल, संघ के पूर्व पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन और संग्राम सिंह, मुख्य प्रशिक्षक अजय गुप्ता व अनिल शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश शर्मा, कोच निशा देवी तथा प्रबंधक सिकंदर लाल शामिल रहे।

इन खिलाड़ियों को मिला राष्ट्रीय मंच
टीम में दिव्या चौहान को कप्तान बनाया गया है। अन्य चयनित खिलाड़ियों में नायसा सिंह, इशिका, वैभवी शर्मा, महक, तबस्सुम, सानिया जान, राशि सधियाल, समीक्षा आनंद, सुनैना, रितिका भगत, कृतिका वर्मा, मारिफा बिलाल और सोनाक्षी खजूरिया शामिल हैं। टीम की कोच निशा देवी तथा टीम प्रबंधक की जिम्मेदारी सिकंदर लाल को सौंपी गई है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.