जम्मू एवं कश्मीर कबड्डी संघ ने जिलों में बांटे नए मैट, स्वदेशी खेल को मिला मजबूत आधार
नुज़हत गुल की मौजूदगी में कबड्डी मैट वितरण, युवाओं को मिलेगा लाभ
-
कठुआ और बारामुला जिला कबड्डी संघों को सौंपे गए नए कबड्डी मैट
-
जे एंड के खेल परिषद के सहयोग से किया गया वितरण कार्यक्रम
-
जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा देने पर जोर
-
सभी जिलों को मैट उपलब्ध कराने की मांग
समग्र समाचार सेवा
जम्मू | 15 जनवरी: जम्मू एवं कश्मीर में स्वदेशी खेल कबड्डी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जम्मू और कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन (JKAKA) ने जम्मू और कश्मीर खेल परिषद के सहयोग से कठुआ जिला कबड्डी संघ को उच्च गुणवत्ता वाले कबड्डी मैट वितरित किए।
एकेएफआई से प्राप्त मैट, बेहतर प्रशिक्षण का लक्ष्य
संघ के महासचिव डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता द्वारा सौंपे गए ये मैट भारतीय शौकिया कबड्डी महासंघ (AKFI) की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। इनका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक क्षेत्र तक कबड्डी के विकास को पहुँचाना और खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
बारामुला को भी मिला लाभ
संतुलित और समान खेल विकास के उद्देश्य से जेकेएकेए ने बारामुला जिला कबड्डी संघ को भी कबड्डी मैट वितरित किए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि संघ पूरे केंद्र शासित प्रदेश में कबड्डी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य अतिथि ने सराहा प्रयास
कार्यक्रम में नुज़हत गुल, सचिव, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने जिला सचिव मोहम्मद याकूब को मैट सौंपते हुए कहा कि इस तरह की पहलें जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं।
सभी जिलों तक सुविधा पहुँचाने की अपील
इस अवसर पर डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता ने खेल परिषद से आग्रह किया कि भविष्य में सभी जिलों को कबड्डी मैट उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि उचित अवसंरचना मिलने से अधिक से अधिक युवा इस पारंपरिक खेल की ओर आकर्षित होंगे और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में श्री कैलाश लांगर, श्री अशुतोष शर्मा, श्री सगराम सिंह, श्री अंकुश चिब, श्री विकास जंडियाल, श्री लवदीप सिंह, सरदार तजिंदर सिंह, श्री संजीत शर्मा, श्री सुनंदन शर्मा, श्री सुनील दत्त, सरदार मनमीत सिंह, अधिवक्ता सादिक चौधरी तथा श्री सुरिंदर मोहन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.