भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग खिताब जीता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 06 मई। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमण्ड लीग का खिताब जीत लिया है। उन्होंने 88 दशमलव छह सात मीटर भाला फेंक कर यह खिताब जीता। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को इस जीत पर बधाई दी है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमण्ड लीग में शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है। श्री ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा सच्चे अर्थों में विजेता है, जिसने राष्ट्र को एक बार फिर गर्व करने का अवसर दिया है।

Comments are closed.