बिहार में टूटा जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन, शाम 4 बजे राज्यपाल के साथ नीतीश और तेजस्वी करेंगे बैठक

समग्र समाचार सेवा
पटना, 9अगस्त। बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटना लगभग तय माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच डील तय हो चुकी है. आरजेडी प्रमुख ने गृह मंत्रालय की मांग की है जिसे जेडीयू ने स्वीकार कर लिया है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार जल्द ही गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. आज सुबह तेजस्वी के घर पर कई दलों के नेता जुटे. बताया जा रहा है कि गठबंधन खत्म करने का ऐलान जेडीयू की मीटिंग खत्म होने के बाद होगा.

सूत्रों की मानें तो जेडीयू की बैठक में एनडीए गठबंधन टूट पर फैसला लिया जा चुका है, नीतीश कुमार के फैसले के बाद अब सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है. शाम 5 बजे होगी बिहार बीजेपी की कोर कमेटी बैठक, राधामोहन सिंह होंगे शामिल
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा- राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी…
राजभवन की ओर से सीएम नीतीश कुमार को 4 बजे का समय दिया गया है.

राजभवन के पास सुरक्षा बढ़ाई गई, ट्रैफिक के अधिकारी राजभवन के सामने पहुंचे. राजभवन और सीएम हाउस के बीच ट्रैफिक के सिपाही तैनात किए गए.
लालू यादव की बेटी रोहिणी के बाद अब उनकी चंदा यादव ने भी ट्वीट में लिखा है तेजस्वी भव: बिहार..
बता दें कि बिहार विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के पास 77 सीटें हैं. जद (यू) के पास 45, कांग्रेस के 19, सीपीआईएमएल (एल) के नेतृत्व वाले वाम दलों के पास 16 और राजद के पास 79 सीटे हैं.

Comments are closed.