जेडीयू की नई प्रदेश कमेटी का एलान, लिस्‍ट में 33 फीसदी महिलाएं शामिल

समग्र समाचार सेवा
पटना, 24जून। बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी नई प्रदेश कमेटी का ऐलान कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नई कमेटी की घोषणा की। जेडीयू की नई प्रदेश कमेटी में अब महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर दी गई है। नीतीश कुमार के अभियान को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने संगठन में महिलाओं को 33 फीसदी हिस्सेदारी दी है।
जेडीयू ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है, ”जदयू ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रदेश कमिटी में पहली बार 33% से अधिक महिलाओं को जगह दी है. जेडीयू ने ऐसा करने वाली देश की पहली पार्टी है. महिलाओं के साथ ही युवाओं को प्रमुखता दी गई है. इसके साथ ही समाज के सभी तबके को सम्मान दिया गया है।”

 

जदयू द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नई कमिटी की घोषणा करते हुए कहा कि नई कमिटी में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ता शामिल हैं।

कुशवाहा ने कहा कि हमने और हमारे संगठन ने नीतीश कुमार की इन बातों को पूरा करके दिखाया है। बिहार चुनाव के बाद से ही संगठन में भारी फेरदबल के कयास लगाए जा रहे थे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के जेडीयू में शामिल होने के कारण थोड़ा विलंब हुआ। जेडीयू की नई टीम में कुशवाहा के साथ आए कई चेहरों को संगठन में अहम जिम्मेदारी मिली है।

Comments are closed.