जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 का रिजल्ट जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। इस बार जयपुर के मृदुल अग्रवाल जेईई एडवांस्ड 2021 टॉपर बने हैं।

जेईई एडवांस्ड 2021 टॉपर मृदुल अग्रवाल को आईआईटी जेईई परीक्षा में कुल 360 में से 348 अंक मिले हैं। यानी 96.66 फीसदी अंक। मृदुल ने जेईई मेन फरवरी सेशन में 99.999 परसेंटाइल और जेईई मेन मार्च 2021 में 100 परसेंटाइल हासिल किया था। मृदुल ने कहा कि फरवरी और मार्च की परीक्षा में गैप काफी कम था, इसलिए फरवरी की परीक्षा मैंने सिर्फ अपनी तैयारी चेक करने के लिए दी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि 2011 से अब तक जेईई एडवांस्ड में किसी स्टूडेंट को मिले ये सबसे ज्यादा मार्क्स हैं। बीते एक दशक में जेईई एडवांस्ड में हाइएस्ट 96 फीसदी तक मार्क्स मिले थे, वह भी 2012 में। जब टॉपर को कुल 401 अंकों में से 352 मिले थे। जबकि जेईई एडवांस्ड 2020 में टॉपर को 396 में से 352 अंक मिले थे, यानी 88.88 फीसदी।

इसी के साथ ही जेईई एडवांस्ड 2021 फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है। बता दें कि जेईई एडवांस 2021 को क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन विषयों भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में से प्रत्येक में न्यूनतम 10% स्कोर करना होता है। इसके साथ-साथ तीनों में मिलाकर कुल 35% स्कोर करना होता है। इन दोनों तरीकों से क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही मेरिट मे स्थान दिया जाता है। जेईई एजवांस्ड परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर को किया गया था।

Comments are closed.