समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए राज्य के लोगों को बड़ी सौगातें दीं। चुनावी बिगुल फूंकते हुए पीएम मोदी ने छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 46,000 लाभार्थियों को नए घरों की सौगात दी। साथ ही 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
आदिवासियों और वंचित समाज की प्राथमिकता अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी समाज की प्राथमिकता पर जोर देते हुए कहा कि देश का आदिवासी, गरीब, दलित, वंचित और पिछड़ा समाज सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों के लिए ‘पीएम जनमन योजना’ शुरू की गई है, जिसके तहत देशभर की पिछड़ी जनजातियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है।
रेलवे नेटवर्क का 100% इलेक्ट्रिफिकेशन पीएम मोदी ने झारखंड के रेलवे नेटवर्क के 100% इलेक्ट्रिफिकेशन की घोषणा की और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की भी बात कही।
PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates development works in Jamshedpur, Jharkhand. https://t.co/SakAL3mHjD
— BJP (@BJP4India) September 15, 2024
झारखंड के विकास पर जोर प्रधानमंत्री ने कहा, “आज झारखंड की विकास यात्रा का एक अहम दिन है। राज्य को छह नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाएं और पीएम आवास योजना के तहत हजारों नए घर मिले हैं।” उन्होंने झारखंड को भारत का सबसे समृद्ध राज्य बनने की क्षमता वाला राज्य बताया और राज्य के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
हेमंत सरकार पर घुसपैठ का मुद्दा भारी पड़ सकता है झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी चर्चा में है, जिसे लेकर केंद्र सरकार ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है।
Comments are closed.