झारखंड सरकार का ऐलान, राज्य में सबकों मुफ्त में लगेगा कोरोना टीका

समग्र समाचार सेवा
रांची,23 अप्रैल। यूपी औऱ छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड सरकार ने भी फ्री में कोरोना टीका लगवाने का ऐलान किया है। राज्य में 18 वर्ष तथा इसे ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को मुफ्त टीका लगेगा। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बड़ा एलान किया है। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी युद्धस्‍तर पर शुरू कर दी है। सीएमओ तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में शीघ्र घोषणा की जाएगी। एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होना है। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीका केंद्र सरकार मुफ्त उपलब्ध कराती रहेगी। वहीं, 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए राज्य सरकार को कंपनी से सीधे टीका क्रय करना होगा। इसका खर्च राज्य सरकार को वहन करना होगा।

Comments are closed.