समग्र समाचार सेवा
रांची, 31जनवरी। झारखंड में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. ईडी की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. चंपई सोरेन को JMM विधायक दल का नेता चुना गया है. चंपई सोरेन झारखंड में ‘टाइगर’ नाम से फेमस हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जो खबरें चलाई जा रही थीं, वो काल्पनिक थीं. चंपई सोरेन को हमारे विधायक दल का नेता चुना गया है.
Comments are closed.