जियो का नया ऑफर, सिर्फ ₹500 में ले सकते है Jio का नया स्मार्टफोन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 सितंबर। जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत जियों का नया स्मार्टफोन 10 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग इसी हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि अभी फोन की कीमत और सेल के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ET Now ने जियो फोन नेक्स्ट की कीमत और सेल ऑफर का खुलासा कर दिया है। खास बात यह है कि इस फोन को यूजर 500 रुपये में खरीद सकते हैं।

ईटी नाउ के अनुसार रिलायंस जियो का यह फोन दो वेरियंट- बेसिक और अडवांस में आएगा। इसके बेसिक वेरियंट की कीमत 5 हजार रुपये और अडवांस वेरियंट की कीमत 7 हजार रुपये हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अगले 6 महीनों में जियो फोन नेक्स्ट के 5 करोड़ यूनिट्स को सेल करने का टारगेट लेकर चल रही है। इस टागरेट तक आसानी से पहुंचने के लिए कंपनी यूजर्स को लुभावनी स्कीम के तहत फोन ऑफर करने वाली है।
कंपनी ने फोन को तेजी से बेचने के लिए SBI, पिरामाल कैपिटल, IDFC First Assure और DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है। SBI के साथ बाकी फाइनैंस कंपनियों ने जियो को 10 हजार करोड़ का बिजनस देने का भरोसा दिलाया है। इनके अलावा कंपनी ने 2500 करोड़ के क्रेडिट सपोर्ट के लिए चार नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है।

ऐसे मिल सकता है 500 रुपये में फोन
फाइनैंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में जियो यूजर्स को फोन की असल कीमत के 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट पर जियो फोन नेक्स्ट ऑफर करने वाली है। बाकी की रकम फोन खरीदने वाले यूजर को आसान EMI में चुकानी होगी।

Comments are closed.