अपने बायो से सिंधियां ने “भाजपा” हटाया! पूरी BJP इनसे असंतुष्ट!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगातार कांग्रेस पार्टी हमलावर रहती है लेकिन हर बार कांग्रेस पार्टी आवेग में आकर झूठ भी प्रसारित करने लगी है । इंडियन यूथ कांग्रेस मध्यप्रदेश ने अपने ट्विटर हैंडेल का इस्तेमाल कर ट्वीट किया की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी हटा दिया है।

लेकिन सच बात यह ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो को पिछले 2 साल में बदला ही नहीं , लेकिन साथ में यह भी पाया की उनके ट्विटर हैंडेल पर बीजेपी लिखा हुआ भी नहीं है । जब हमने और पड़ताल की तो पाया की कई केंद्रीय मंत्री अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल के बायो में पार्टी का नाम नहीं लिखते है । जैसे गृह मंत्री अमित शाह , रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव या केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व अन्य किसी ने भी पार्टी का ज़िक्र अपने ट्विटर के बायो में नहीं किया है।

Comments are closed.