अफगानिस्तान से सेना को वापस बुलाकर मुश्किल में पड़े जो बाइडेन, कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाने की हो रही मांग

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 20 अगस्त। अफगानिस्तान को मुसीबत में छोड़कर अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना जो बाइडेन के लिए आलोचनाओं और तिरस्कार का कारण बन गया है। तालिबान से बढ़ते खतरों का अदांजा लगते ही अमेरिका ने अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया जिसके कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन मुश्किल में पड़ें गए है। इस फैसलें से उन्हें मात्र आलोचना का ही सामना नहीं करना पड़ रहा है बल्कि यह फैसला उनकी कुर्सी पर भी भारी पड़ रहा है।
बता दें कि जो बाइडेन ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अमेरिक सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से ही अफगानिस्तान में तालिबान के लड़ाकों ने तेजी से देश के लगभग हर बड़े हिस्से पर अपना नियंत्रण कर लिया है। अफगानिस्तान छोड़ लोग यहां से किसी भी तरह से बाहर जाना चाहते हैं।
अफगानिस्तान से सेना को वापस बुलाए जाने के फैसले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोकप्रियता में काफी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 7 महीने में जो बाइडेन की लोकप्रियता अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। यही नहीं गिरती लोकप्रियता के बीच बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिको का मानना है कि कमला हैरिस बतौर राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह ले सकती हैं।

ताजा सर्वे के अनुसार रैसमसन रिपोर्ट में कहा गया है कि 43 फीसदी लोगों का मानना है कि कमला हैरिस देश को चलाने के लिए बेहतर विकल्प हैं। जबकि 55 फीसदी लोगों का मानना है कि कमला हैरिस देश नहीं चला सकती हैं। वहीं 47 फीसदी लोगों का कहना है कि कमला हैरिस बिल्कुल भी देश चलाने के लिए योग्य नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो लोग कमला हैरिस के पक्ष में नहीं हैं उसकी बड़ी वजह यह है कि कमला हैरिस बॉर्डर विवाद का सही हल नहीं तलाश सकी और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए कांग्रेस द्वारा दिए गए सुझाव को लागू नहीं कर सकीं।

 

Comments are closed.