समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 17 मई। समाजसेवी मनीष गौनियाल द्वारा पिक्चर पैलेस स्थित पार्किंग में पत्रकारों को स्ट्रीमर वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि पत्रकार जान जोखिम में डालकर हर छोटी बड़ी खबर को आम जनता तक पहुंचाता है, लेकिन आज न तो सरकार ना ही कोई सामाजिक संस्था पत्रकारों की ओर ध्यान दे रही है। फिर भी पत्रकार निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रहा है। उन्होंने मांग की कि पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में जाना जाये।
पत्रकारों से बातचीत में समाजसेवी मनीष गोनियाल ने कहा की भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। आज प्रदेश में ऑक्सीजन से लेकर ऑक्सीमीटर के साथ ही तमाम चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी शुरू होने के कारण आम लोगों तक जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा है। राज्य सरकार कालाबाजारी करने वालों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। साथ ही भाजपा के मंत्री व विधायक आपसी बयानबाजी में व्यस्त हैं और जनता का हाल बेहाल है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस कहीं भी विपक्ष की भूमिका में नजर नहीं आ रही है और अपने घरों में कैद होकर रह गई है।
पंडित मनीष गोनियाल ने कहा कि होटल व्यवसायियों रिक्शा चालकों टैक्सी चालक को मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। साथ ही उनकी करोना में मरने वाले व्यक्ति को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।
उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित हैं और धरातल पर कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कबीना मंत्री द्वारा शरीर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर घोषणा की गई है, लेकिन उसको लगाने में कितना समय लगेगा, उसका कार्य कब शुरू होगा? इस बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी वे मात्र घोषणाओं तक ही सीमित रह गए हैं और धरातल पर कोई कार्य नहीं कर रहे हैं।
Comments are closed.