समग्र समाचार सेवा
औरंगाबाद, 26अक्टूबर।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को औरंगाबाद में जनता से कहा कि बिहार के विकास में नया आयाम जोड़ने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार जरूरी है। राष्ट्रीय मुद्दों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया। देश एक देश में एक संविधान चलेगा। मोदी है तो यह सब मुमकिन है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।
मोदी ने बदली चुनाव की संस्कृति
Aren't all borders secure under PM Modi's leadership? In last 6 yrs, 4700 km long 4-lane roads have been constructed from Arunachal Pradesh to Galwan so that jawans can reach the borders without delay, whenever needed: BJP national president, in Aurangabad#BiharElections2020 pic.twitter.com/vj8gyZL5Tz
— ANI (@ANI) October 26, 2020
जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के चुनाव में अब विकास की बात होती है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार ने पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई है। मोदी ने जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर मतदान की परिपाटी को बंद करा विकास व काम के आधार पर वोट मांगने की नई परिपार्टी शुरू की है। मोदी ने चुनाव की संस्कृति को बदल दिया है।
हमने किया देश के साथ बिहार का विकास
जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के बिहार को दिए जाने वाले 1.25 लाख करोड़ के पैकेज को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जुमला बताया था। जबकि, केंद्र की मोदी सरकार ने 10 हजार करोड़ शिक्षा, छह हजार करोड़ स्वास्थ्य, दरभंगा एम्स, 11 मेडिकल कॉलेज, तीन साल में बिहार को दिए। औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। केंद्र सरकार देश के साथ बिहार के विकास को लेकर भी गंभीर है।
कोरोना की रोकथाम को लेकर केंद्र व राज्य गंभीर
नड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य की सरकारें गंभीर हैं। वर्तमान में प्रतिदिन 15 लाख सैंपल की जांच हो रही है। कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया, जन-धन खाता से गरीबों को लाभ मिला। कोरोना काल में सभी को 1500 रुपये भी दिए गए।
Comments are closed.