समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए एक तीखा पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने पत्र में नड्डा ने खासतौर पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि “बड़े दुःख की बात है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने नामदार युवराज के दबाव में आकर काम कर रही है।”
Comments are closed.