पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई, 9 सितंबर को हुए थे अरेस्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 सितंबर। पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. वह 5 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. सीआईडी के वकील वाईएन विवेकानंद ने बताया कि विजयवाड़ा की अदालत ने तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

बता दें कि CID ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को 9 सितंबर की सुबह करीब छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था. नायडू को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह सभी सुविधाओं से लैस अपनी बस में सो रहे थे. आंध्र प्रदेश पुलिस ने कथित कौशल विकास निगम घोटाले में नायडू को ‘मुख्य षड्यंत्रकारी’ बताया था. ऐसा आरोप है कि इस कथित घोटाले से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Comments are closed.