जंगलराज’ की वापसी नहीं होने देंगे: चिराग पासवान का RJD पर तीखा हमला

समग्र समाचार सेवा
हाजीपुर, 29 जून: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को आड़े हाथों लिया है। हाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 1990 के दशक के उस ‘जंगलराज’ को दोबारा कभी लौटने नहीं देगी। पासवान ने कहा कि उस दौर में RJD और उनके परिवार ने बिहार को प्रताड़ित किया, जिसकी यादें आज भी हर बिहारी के दिलो-दिमाग में जिंदा हैं।

युवाओं को इतिहास बताने की जरूरत
चिराग पासवान ने कहा कि जो युवा 2005 के बाद पैदा हुए हैं, उन्हें उस दौर की सच्चाई से अवगत कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त RJD ने बिहार को पलायन और बदहाली की तरफ धकेल दिया था। पासवान ने पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील की कि वे इस कड़वे इतिहास को जानें और समझें कि बिहार ने किस तरह का समय देखा है।

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर साधा निशाना
RJD द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के ऐलान पर चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि यह उनकी आंतरिक बात हो सकती है, लेकिन आखिर में बिहार की जनता ही तय करेगी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। पासवान ने दावा किया कि जनता जंगलराज को वापस नहीं लाना चाहती और इस बार भी महागठबंधन को नकार देगी।

वोटर लिस्ट पर विपक्ष को घेरा
वोटर लिस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया पर उठ रहे विपक्ष के सवालों को खारिज करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होती। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह हर मुद्दे को बेवजह राजनीतिक रंग देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है।

महागठबंधन को हार का डर
चिराग पासवान ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कोई दल सामान्य प्रक्रिया पर भी शक करने लगे तो यह साफ हो जाता है कि उसने अपनी हार पहले ही मान ली है। उन्होंने दोहराया कि बिहार की जनता अब कभी जंगलराज का वह काला दौर वापस नहीं आने देगी और महागठबंधन को करारी शिकस्त देगी।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.