समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 5 मार्च। केंद्र सरकार ने सात मार्च से जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव की राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस (भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 के अनुसार) के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस एम एम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील अब्दुलहामिद कुरैशी के सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करेंगे। जस्टिस कुरैशी छह मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
जस्टिस कुरैशी छह मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अकील कुरैशी 6 मार्च, 2022 को सेवानिवृत्त होंगे। जस्टिस कुरैशी को 12 अक्टूबर, 2021 को ही त्रिपुरा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया था। 7 मार्च 1960 को जन्मे जस्टिस कुरैशी वर्ष 1983 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। 7 मार्च, 2004 को गुजरात उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया। गुजरात उच्च न्यायालय में 2 नवम्बर, 2018 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद को संभाला। बॉम्बे हाईकोर्ट में 14 नवम्बर, 2018 को स्थानांतरण हो गया।
Comments are closed.