समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। जस्टिस एनवी रमना ने आज शनिवार को भारत के 48 वें नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। न्यायमूर्ति रमना ने ईश्वर को साक्षी मानकर अंग्रेजी में पद की शपथ ली।
न्यायमूर्ति एनवी रमन ने देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शनिवार को एक आयोजित एक संक्षित समारोह में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे शपथ समारोह के दौरान समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित थे।
Comments are closed.