न्यायमूर्ति यूयू ललित होंगे अगले चीफ जस्टिस, एनवी रमणा ने केंद्र सरकार भेजा सिफारिश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4अगस्त। जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे. मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने इसके लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेज दी है. उन्होंने जस्टिस यूयू ललित को अपना उत्तराधिकारी चुनने की सिफारिफ की है. जस्टिस रमणा ने गुरुवार सुबह को इस बारे में लिखा सिफारिशी पत्र भी जस्टिस यूयू ललित को सौंपा. मालूम हो कि मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमणा आगामी 16 अगस्त को पद से रिटायर हो रहे हैं.

बता दें कि उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश यूयू ललित इससे पहले कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई अहम फैसले दिए हैं.
गौरतलब है कि ललित ऐसे दूसरे प्रधान न्यायाधीश होंगे, जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की पीठ में प्रमोट किया गया. उनसे पहले जस्टिस एसएम सीकरी को मार्च 1964 में सुप्रीम कोर्ट की पीठ में सीधे पदोन्नत किया गया था. वे ऐसे प्रमोट होने वाले पहले वकील थे. वह जनवरी 1971 में देश के 13वें मुख्य न्यायधीश बने थे.

Comments are closed.