समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4अगस्त। जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे. मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने इसके लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेज दी है. उन्होंने जस्टिस यूयू ललित को अपना उत्तराधिकारी चुनने की सिफारिफ की है. जस्टिस रमणा ने गुरुवार सुबह को इस बारे में लिखा सिफारिशी पत्र भी जस्टिस यूयू ललित को सौंपा. मालूम हो कि मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमणा आगामी 16 अगस्त को पद से रिटायर हो रहे हैं.
CJI Shri N V Ramana today recommended to the Government the name of Hon’ble Shri Justice U U Lalit as his successor. Shri Justice Ramana handed over copy of the letter of his recommendation this morning.
Info- @LiveLawIndia pic.twitter.com/18BLUAhfLJ
— Vikas Jangra (@vikasjangraji) August 4, 2022
बता दें कि उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश यूयू ललित इससे पहले कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई अहम फैसले दिए हैं.
गौरतलब है कि ललित ऐसे दूसरे प्रधान न्यायाधीश होंगे, जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की पीठ में प्रमोट किया गया. उनसे पहले जस्टिस एसएम सीकरी को मार्च 1964 में सुप्रीम कोर्ट की पीठ में सीधे पदोन्नत किया गया था. वे ऐसे प्रमोट होने वाले पहले वकील थे. वह जनवरी 1971 में देश के 13वें मुख्य न्यायधीश बने थे.
Comments are closed.